परिवारों को मिलेगा। राशन का वितरण 15 अप्रैल के बाद शुरू होने की बात कही जा रही है। कंट्रोल रूम पर राशन पहुंचाए जा रहे हैं। इसके लिए वाहनों की संख्या डेढ़ गुना तक बढ़ा दी गई है. योजना का लाभ सभी अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा। इनके अलावा श्रम एवं नगर विकास विभाग में पंजीकृत मजदूरों तथा मनरेगा जॉब कार्ड धारकों, जिनके पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड बने हैं, उन्हें भी मुफ्त राशन मिलेगा। इनके अलावा लाकडाउन में बेरोजगार हुए अन्य पात्रों एवं गरीबों की सूची बनाई जा रही है। इनके राशनकार्ड बनवाने की आनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले चरण में चिन्हित पात्रों के कार्ड 15 अप्रैल से पहले बनाने की तैयारी है. ताकि इन्हें भी पहले चरण में मुफ्त राशन वितरण योजना का लाभ मिल सके। जिले में करीब चार लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
For business enquiries: technicalraghav11@gmail.com
Share, Support, Subscribe!!!
👇👇👇👇
►Instagram-
► youtube chennal-
► Comedy chennal-
Tech Raghav YouTube channel provides a Platform where news, updates and government yojana to gadgets, mobile apps and new technologies are served
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते है
0 Comments